ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही अदा करें ईद उल अज़हा की नमाज़ : डां अनवर सईद

त्यौहार पर कुर्बानी खुले में न करे, साफ सफाई का रंखे विशेष ध्यान
देवबंद: आपको बता दिन गत दिनो पूर्व नगर की खानकाह चौकी में एक मीटिंग का आयोजन कर ईदगाह कमेटी और नगर की जिन मस्जिदों में ईद उल अज़हा कि नमाज़ अदा की जायेगी मस्जिदों के उन ज़िम्मेवारो के साथ प्रशासन द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया था।
मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनवर सईद ने बताया आगामी त्यौहार ईद-उल अज़हा को लेकर खानकाह चौकी में पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक मिटिंग का आयोजन किया गया था। कोतवाली प्रभारी और चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे थे।
उन्होंने बताया ईदगाह का सदर होने के नाते मुझको भी उक्त मीटिंग में बुलाया गया था जिन मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की जायेगी उन सभी ज़िम्मेवारो से नमाज़ मस्जिदो के अंदर ही अदा कराये जाने की अपील की गई थी। उन्होने कहा होना भी ऐसे ही चाहिए एक अच्छे नागरिक होने का हमे परिचय देना चाहिए, ईदगाह कि बाउन्ड्री के अंदर नमाज़ होती है तो उसी के अंदर नमाज़ अदा करें और जिन मस्जिदों में ईद उल अज़हा कि नमाज़ होगी तो सभी मुस्लिम भाई मस्जिद के अंदर ही नमाज़ अदा करें। उन्होने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि ईद उल अज़हा पर जो कुरबानी की जाए इस तरीके से की जाए किसी को कोई दिक्कत न हो साफ सफाई का विशेष ध्यान रंखे कुर्बानी खुले में न करे।
देवबंद से डॉ शिबली