पवार परिवार ने अलग-अलग मनाई दिवाली, सुप्रिया सुले ने केंद्र पर साधा निशाना; कहा- ‘दिल्ली की अदृश्य शक्ति का काम’
बारामती: महाराष्ट्र के बारामती में पवार परिवार के द्वारा दो अलग-अलग दिवाली सम्मेलन का आयोजन किया गया। एक तरफ अजित पवार पहली बार उनके काटेवाडि स्थित घर पर दिवाली सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हमेशा की तरह शरद पवार की ओर से गोविंद बाग में दिवाली सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह पहली बार है कि शरद पवार से राजनैतिक रूप से दूर होकर अब पारिवारिक तौर पर भी अजित पवार ने दूरी बना ली है। दोनों के बीच ये दूरी दिवाली पर्व पर देखने को मिली।
अजित पवार ने किया अलग कार्यक्रम
वहीं एनसीपी नेता अजित पवार से मिलने के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और बारामती के लोग पहुंचे। यहां अजित पवार और उनकी पत्नी व राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पार्थ पवार ने लोगों की दिवाली शुभकामनाओं को स्वीकार किया। इस मौके पर अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार ने कहा कि हर साल दिवाली सममेलन होता है, लेकिन जब हम स्प्लिट हुए, उसके बाद पहली बार हमने यह तय किया कि हम दिवाली पाडवा का अलग से आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें लोगों का प्यार मिल रहा है, उससे आप देख सकते हैं कि लोगों का समर्थन दादा को है।
‘राजनैतिक सोच अलग है’
पार्थ पवार ने आगे कहा कि अजित दादा ने ये नहीं कहा कि शरद पवार ने घर तोड़ा, बल्कि अजित दादा ने कहा था कि लोग आपसे ये कहेंगे कि आपने हमारा घर तोड़ा, लेकिन इस बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि अब ये डेस्टिनी है, जो हुआ सो हुआ। अब ये ऐसे ही जारी रहेगा। उनकी पार्टी का अलग पाडवा होगा और हमारी पार्टी का अलग पाडवा होगा। उन्होंने कहा कि अब ये आजीवन ऐसे ही जारी रहेगा। जब पवार परिवार में कोई उत्सव होता है तो हम सब साथ आते हैं, लेकिन राजनैतिक तौर पर हम अलग हैं। हमारी राजनैतिक सोच अब अलग है। जहां तक पवार परिवार की बात है तो हम किसी शादी या बर्थडे के मौके पर एक साथ मिलेंगे।
यूगेन्द्र को लेकर पार्थ ने साधा निशाना
पार्थ पवार ने यूगेन्द्र को लेकर कहा कि उन्हें जो कहना है कहने दो, वो अजित दादा के सामने बहोत यंग (छोटा) है। अजित दादा ने 30 साल में बारामती का विकास किया है। वो तो एक साल पहले आया है भाषण करने के लिए, तो वो कुछ भी कह सकता है। किसमें मेच्योरिटी है, वो जनता जानती है। उनको जो कहना है कहने दो हमें काम करना है हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो रिजल्ट आए वो हो चुका है, लेकिन इस बार हमारी सरकार आएगी। हमें लोगों से काफी प्यार मिल रहा है।
सुप्रिया सुले ने केंद्र को बताई वजह
वहीं परिवार में बंटवारे को लेकर सुप्रिया सुले का बयान भी सामने आया है। इस पूरी घटना को लेकर सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर हमला किया है। सप्रिया सुले से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि परिवार में बंटवारा बीजेपी का कारनामा है। सुप्रिया सुले ने कहा कि दिल्ली की अदृश्य शक्ति ने घर और पार्टी को तोड़ा है। ये अदृश्य शक्ति का यश है। सुप्रिया सुले ने कहा कि दिल्ली की अदृश्य शक्ति का काम है ‘घर फोड़ो, पार्टी फोड़ो’। ये सब उन्हीं के कारनामे हैं।