दिल्ली में अंतर-राज्यीय बस सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी, सभी सीटों पर बैठ सकेंगे यात्री

दिल्ली में अंतर-राज्यीय बस सेवा फिर से शुरू करने की मंजूरी, सभी सीटों पर बैठ सकेंगे यात्री

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अंतर-राज्यीय बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए यात्री कुछ शर्तों के साथ बस में सफर कर सकते हैं। इसके साथ ही उपराज्यपाल ने सरकारी बसों में अब सभी सीटों पर यात्रियों को बैठने की मंजूरी दे दी है। पहले सिर्फ 20 यात्री ही बस में बैठ सकते थे।

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से अभी तक अंतर-राज्यीय बस सेवा पर पाबंदी थी लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा। यात्रियों को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी के नियमों को पालन करना पड़ेगा।

दिवाली से पहले यात्रियों को बड़ी राहत

दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिवाली से पहले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। जो यात्री दिल्ली से सटे अन्य राज्यों के शहरों जैसे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जाना चाहता है उसको बड़ी राहत मिली है। कोरोना काल में लगभग सभी चीजें खुलने के बाद लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी।


विडियों समाचार