सवारी के परिजन ने रोडवेज चालक से की अभद्रता
- सहारनपुर में लगे जाम का दृश्य।
सहारनपुर। नगर प्रमुख के चौक घंटाघर क्षेत्र में शनिवार को एक युवक द्वारा रोडवेज बस के चालक और परिचालक से अभद्रता करने के बाद हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सहारनपुर डिपो के चालक-परिचालकों ने जेल चुंगी पर बसें खड़ी कर हड़ताल कर दी। करीब दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के कारण सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया। रोडवेज बस चालक मनोज कुमार ने बताया कि वह लुधियाना से सहारनपुर आ रहे थे। वीआईपी दौरे के कारण बस स्टैंड को अस्थायी रूप से जेल चुंगी पर स्थानांतरित किया गया था। मनोज के अनुसार, जब बस घंटाघर पहुंची, तो एक युवक स्कूटी पर सवार होकर आया और बस रुकवाकर एक महिला यात्री को चढ़ाने लगा। इसी दौरान पीछे से पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर घंटाघर क्षेत्र की सडक़ खाली करने का निर्देश दिया।
चालक ने बस आगे बढ़ाई तो स्कूटी सवार युवक परिचालक से अभद्रता करने लगा। पुलिस ने मौके से उस युवक को हिरासत में ले लिया और बस आगे बढ़ गई। हालांकि, कुछ देर बाद मामला और गंभीर हो गया। आरोप है कि युवक अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ बस का पीछा करते हुए जेल चुंगी पहुंचा। वहां उन्होंने बस रोककर चालक-परिचालक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस फिर मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस घटना से आक्रोशित चालक-परिचालकों ने तत्काल प्रदर्शन शुरू कर दिया और बसों का संचालन रोक दिया। उनकी मांग थी कि जब तक आरोपी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगता और अपनी गलती स्वीकार नहीं करता, तब तक बसें आगे नहीं बढ़ेंगी। सूचना पाकर यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए चालक-परिचालकों को शांत कराया। यूनियन नेता सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
