हीरो बनने का चढ़ा शौक तो कटा ली मुंबई की टिकट, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

हीरो बनने का चढ़ा शौक तो कटा ली मुंबई की टिकट, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

 

  • दिल्ली का 12-13 साल का एक बच्चा हीरो बनने के लिए घर से भागा
  • किसी तरह जुगाड़ करके दिल्ली से मुंबई की एयर टिकट बुक करा ली
  • दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा मगर आईडी कार्ड और बोर्डिंग पास नहीं लाया
  • शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे से पूछताछ की तो पता चली पूरी कहानी

नई दिल्ली
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहने वाले 12-13 साल के बच्चे को हीरो बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने किसी तरह जुगाड़ करके दिल्ली से मुंबई की एयर टिकट बुक करा ली। टिकट लेकर वह आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 भी पहुंच गया। परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। लेकिन जब वह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए बोर्डिंग पास निकलवाने का प्रयास कर रहा था, तब एक अधिकारी ने उसका टिकट देख पूछा कि तुम्हारे साथ कोई और नहीं है क्या? और तुम मुंबई क्यों जा रहे हो? बच्चे ने जवाब दिया, ‘वहां तो सब हीरो बनने ही जाते हैं ना अंकल, मैं भी हीरो बनने जा रहा हूं।’

बच्चे की यह बात सुनते ही अधिकारी समझ गया कि यह बच्चा घर से भागकर मुंबई जा रहा है। उसने इस बारे में तुरंत एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी। फिर बच्चे से बातचीत करके उसके परिवारवालों का पता लगाया गया। इसके बाद परिवारवालों को टी-3 बुलाकर बच्चे को कानूनी कार्यवाही पूरी कर उनके हवाले कर दिया गया।


पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था

सुरक्षा अधिकारियों से बच्चे ने बताया कि उसका पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता, इसलिए उसने अपनी पॉकेट मनी और दोस्तों से पैसों का जुगाड़ करके साइबर कैफे से अपना मुंबई का टिकट कटवाया। फिर कैब पकड़कर वह एयरपोर्ट आ गया।

नहीं पता था कि बोर्डिंग पास, आईडी चाहिए होती है

चूंकि उसे यह नहीं पता था कि यहां आने पर आईडी और बोर्डिंग पास चाहिए होता है। टी-3 आकर उसने किसी से टिकट दिखाकर पूछा कि मुंबई जाने वाला हवाई जहाज कहां से मिलेगा। उसने उसे बोर्डिंग पास निकालने वाली मशीन के पास भेज दिया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यह मामला मंगलवार दोपहर बाद 3:45 बजे का है। उसके पास मंगलवार शाम 5:15 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर-एआई-537 से टी-3 से मुंबई जाने वाला टिकट था।


विडियों समाचार