समापन समारोह में प्रतिभागी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

समापन समारोह में प्रतिभागी बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
  • सहारनपुर में स्पिक मैके की स्पर्श कार्यशाला के समापन समारोह का दृश्य।

सहारनपुर। स्पिक मैके के तत्वावधान में आयोजित स्पर्श कार्यशाला के समापन समारोह में बच्चों ने परम्परागत वाद्य सारंगी एवं सरोद की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शारदा नगर स्थित केएलजी पब्लिक स्कूल में आयोजित समापन समारोह में केएलजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मलिक ने गुलदस्ता भेंटकर सारंगी वादक गौरी तरूण भट्टाचार्य, मुख्य अतिथि महापौर डा. अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि राजीव तिवारी एवं शिप्रा तिवारी का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा सबसे बड़ी है और हर गुरू अपने शिष्य की प्रगति व पहचान से प्रसन्न होता है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सारंगी गु्रप ने सारंगी के गज से हाथ का चलन, उसके बाद सा रे एवं ग प तक स्वर को सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया। द्वितीय प्रस्तुति में गुरू गौरव बैनजी ने राग मारू विहाग में प्रस्तुति दी। संतूर पर बच्चों ने राग भूपाली में सुंदर प्रस्तुति दी। अंतिम प्रस्तुति में तरूण भट्टाचार्य ने राग किरवानी प्रस्तुत किया जिसमें दुरजय भौमिक द्वारा तबले पर संगत दी गई। स्पिक मैके सहारनपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि स्पर्श कार्यशाला में वाद्यों का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया गया है। जो बच्चे आगे बढऩा चाहते हैं उनके लिए भी उचित व्यवस्था रहेगी। उपाध्यक्ष डैनी सक्सेना ने कहा कि आज सहारनपुर के बच्चे संतूर एवं सारंगी वाद्य बजाना सीख रहे हैं जिससे उनमें शास्त्रीय संगीत के प्रति रूझान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि स्पिक मैके की स्पर्श कार्यशाला युवाओं को परम्परागत वाद्यों के प्रति सचेत करने में अहम् भूमिका निभाएगी। इस दौरान समन्वयक सैफाली मल्होत्रा, अलका कुमार, नवीन गुप्ता, अनुराग सेठ, सुगंधा, मयंक कश्यप, प्रतीक पंवार, शुभम, दीपाक्षी, अदृति, सुमित आदि मौजूद रहे।