Parliament Session LIVE: राज्यसभा में आज ओबीसी बिल पेश होगा,विपक्ष की बैठक जारी

Parliament Session LIVE: राज्यसभा में आज ओबीसी बिल पेश होगा,विपक्ष की बैठक जारी
  • सदन में लगातार विरोध कर रहा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ रहा.पेगासस जासूस केस से लेकर महंगाई तक संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का विरोध जारी है.

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का यह आखिरी सप्ताह चल रहा है. मंगलवार को राज्यों कों OBC की लिस्टिंग करने का अधिकार देने वाला बिल लोकसभा में पास हो गया है.इस पर वोटिंग की गई. इसके पक्ष में 385 वोट पड़े. वहीं, विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. सदन में लगातार विरोध कर रहा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ रहा.पेगासस जासूस केस से लेकर महंगाई तक संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का विरोध जारी है. बुधवार को भी सदन में हंगामा होने की आशंका है. सरकार और विपक्ष दोनों अपने रुख पर अड़े हुए हैं.

11:04 (IST)

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू कल राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, गृह मंत्री अमित शाह, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य भाजपा सांसदों ने आज सुबह नायडू से मुलाकात की.

11:02 (IST)

सपा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि हम निर्णय (ओबीसी विधेयक पारित करने के लिए) का स्वागत करते हैं. इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए भी राज्यवार सूची तैयार की जाए. जाति जनगणना कश्यप-निषाद जैसी जातियों के लिए महत्वपूर्ण…जाति जनगणना के आधार पर 50% (एससी) कोटा बढ़ाना होगा.

10:53 (IST)

किसान बिल रदद् करने को लेकर कांग्रेस और अकाली दल का प्रदर्शन.

10:38 (IST)

सदन में आगे की रणनीति क्या होगी. इसे लेकर विपक्ष की बैठक हो रही है. बैठक में राहुल गांधी मौजूद हैं. इनके अलावा INC, DMK, TMC, SP,SS, NC, CPM, RJD, CPI, IUML, RSP, VCK, KC(M),
LJD मौजूद हैं.

10:35 (IST)

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र के कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

10:33 (IST)

राज्यसभा में आज ओबीसी बिल पेश होगा. विपक्ष की बैठक शुरू. हंगामा करने वाले सांसदों पर होगी कार्रवाई