स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाने में जुटे अभिभावक

स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाने में जुटे अभिभावक
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाते अभिभावक।

बिहारीगढ़। कस्बा बिहारीगढ़ के समीप स्थित जीआरडी स्कूल प्रबंधन मनमानी कर रहा है, वायदा खिलाफी कर छात्रों को महंगी किताबें खरीदने को मजबूर कर दिया तथा स्कूल फीस में भारी वृद्धि कर अभिभावकों की जेब ढीली की जा रही है। नाराज अभिभावकों ने आज स्कूल प्रींसिपल के सामने तमाम समस्या रखी लेकिन समाधान नहीं निकल पाया, कल दोबारा फिर इसी मुद्दे को लेकर अभिभावकों द्वारा विरोध स्वरूप स्कूल जाकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी हो रही है।

कस्बा बिहारीगढ़ निवासी सचिन गर्ग, बलबीर सिंह, व अंकित चौहान आदि ने बताया कि स्कूल वैन का किराया दोगुना कर दिया, एनसीआरटी की पुस्तकें हटाकर प्राइवेट महंगी किताबें खरीदने को मजबूर किया जा रहा है, बिना मान्यता कक्षा 9-10, 11-12 के छात्रों को महंगी फीस लेकर अवैध रूप पढ़ाई करा रहे हैं, स्कूल की किताबें खरीदने के लिए एक ही दूकान अधिकृत है, ऐसी ही अनेकों गड़बड़ी को लेकर जीआरडी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है, जिसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभागीय अधिकारियों से की जाएगी, कल अगर अभिभावकों को स्कूल की तरफ से रियायत नहीं मिली तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रींसिपल अंशुल सिंहल ने बताया कि कुछ लोगों की शिकायत है उन्हें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। जीआरडी स्कूल के प्रिंसिपल अंशुल सिंहल से मिलने वाले अभिभावकों में मुख्य रूप से प्रवीण काम्बोज उर्फ भोला, अंकित चौहान, मा. ओमप्रकाश काम्बोज, राजू कश्यप, सरदार बलबीर सिंह (स्माटी), कुमन पटेल गुजराती, दीपक वर्मा, दमन गोयल, डॉक्टर त्यागी, संजय सैनी, मनु शर्मा, जॉनी काम्बोज, मोहित काम्बोज, सचिन गर्ग, मुकुंद मिश्रा आदि अनेक अभिभावक मौजूद रहे।