सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ का हुआ गठन

- सहारनपुर के देवबंद में अभिभावक संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मान करते आयोजक।
देवबन्द। नगर के सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रागंण में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। साथ ही साथ अभिभावक शिक्षक संघ प्रथम बैठक का आयोजन विद्यालय के सभागार में किया गया जिसका मुख्य एंजेडा. छात्रों का सर्वांगीण विकास करना, छात्रों की समस्याओं का निवारण करना, शिक्षक व अभिभावकों में समन्वय स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरिसिंह सैनी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। तदोपरान्त सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के पश्चात सभी सदस्य अभिभावकों ने छात्रों के विकास से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किये। अधिकतर अभिभावकों ने संस्कार सहित शिक्षा पर बल दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के भाग-दौड़ भरे जीवन में छात्र अपनी संस्कृति का हास कर रहें है। माता-पिता कहीं न कहीं व्यस्तता के कारण उनका ध्यान नही दे रहे है। सभी माता पिता को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर अभिभावक समिति की ओर से बलवीर सैनी, सुनील सैनी, डॉ सुशील कुमार, राजकुमार, सचिन त्यागी, कार्तिक सैनी, मनोज त्यागी, संजय, सुरेन्द्र सैनी, अमित, गुरुप्रीत अध्यापक संघ की ओर श्रीमती अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, श्रीमती वन्दना धु्रव, श्रीमती सुनिता चैधरी राजी शर्मा, देवेंद्र आदि उपस्थित रहें।