Parallax Effect: पहली बार NASA ने 430 करोड़ मील दूर से ली दो सितारों की तस्वीर, नतीजे देखकर हैरान

Parallax Effect: पहली बार NASA ने 430 करोड़ मील दूर से ली दो सितारों की तस्वीर, नतीजे देखकर हैरान

नई दिल्ली नासा के New Horizons ने पहली बार डीप स्पेस में एलियन अंतरिक्ष की तस्वीरें भेजी हैं। पृथ्वी से 400 करोड़ मील दूर से इस स्पेसक्राफ्ट ने दो सितारों की तस्वीरें ली हैं। ये दोनों सितारे धरती से जैसे नजर आते हैं, इन तस्वीरों में उससे काफी अलग जगह पर दिखाई दे रहे हैं। New Horizons ने ही सबसे पहले प्लूटो को नजदीक से ऑब्जर्व किया था। पृथ्वी से सबसे नजदीक सितारों में शुमार Promixa Centauri और Wolf 359 की आसमान में पोजिशन अलग नजर आने के पीछे वजह है Parallax Effect. इसकी वजह से अलग-अलग लोकेशन से देखे जाने पर सितारे के बैकग्राउंड की वजह से उसकी पोजिशन भी अलग दिखाई देती है।

​क्या होता है Parallax Effect?

NBT

जब हम एक हाथ की दूरी पर अपनी उंगली को एक आंख बंद कर देखते हैं, तो दोनों आंखों से अलग-अलग देखने पर उसकी पोजिशन बदली हुई नजर आती है क्योंकि देखने का ऐंगल बदल चुका होता है। ऐसे ही जब पृथ्वी सूरज का चक्कर लगाती है, सितारों की जगह भी बदल जाती है लेकिन क्योंकि सबसे नजदीकी सितारे भी पृथ्वी की कक्षा के डायमीटर से करोड़ों-अरबों गुना दूर हैं, यह Parallax शिफ्ट बहुत कम होती है और इंसान अपनी आंखों से इसे डिटेक्ट नहीं कर सकता।

अब तक की सबसे बड़ी दूरी

NBT

साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में New Horizons के प्रिसिंपल इन्वेस्टिगेटर ऐलन स्टर्न का कहना है, ‘यह कहना सही होगा कि New Horizons एक अंजान अंतरिक्ष में देख रहा है, जो पृथ्वी से दिखाई देने वाले आसमान से अलग है।’ रिसर्च टीम ने 22 अप्रैल से 23 के बीच में New Horizons के लॉन्ग रेंज टेलिस्कोप को Proxima Centauri और Wolf 359 की ओर मोड़ दिया था। इस दौरान पृथ्वी से करीब 430 करोड़ मील दूर मौजूद क्राफ्ट की वजह से पहली बार स्पेस में Parallax Effect देखा गया। टीम के सदस्य टॉड लॉअर का कहना है, ‘New Horizons के एक्सपेरिमेंट से अब तक की सबसे बड़ी Parallax बेसलाइन (430 करोड़ मील) मिली है और यह आराम से देखा जा सकने वाला Parallax है।’ इस एक्सपेरिमेंट की मदद से अब वैज्ञानिकों को सितारों के बीच की दूरी नापने और स्पेस में वे कहां हैं, यह समझने में मदद मिलेगी। टीम को इसके लिए अब New Horizons की तस्वीरों को पृथ्वी से ली गईं तस्वीरों के साथ कंपेयर करना होगा।

देखें, कैसे अलग-अलग है दूरी-

इतिहास में पहली बार दिखा नजारा

NBT

मशहूर म्यूजिक बैंड क्वीन के लीड गिटारिस्ट और स्टेरियो इमेजिस्ट ब्रायन मे (Brian May) ने ऐसी तस्वीरें तैयार की हैं जिसमें पृथ्वी और दोनों सितारों के बीच दूरी का असर दिखाई दे रहा है। मे का कहना है, ‘ऐसा कहा जा सकता है कि ऐस्ट्रो-स्टेरियॉस्कोपी (astro-stereoscopy यानी ऐस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जेक्ट्स की 3डी इमेजिंग) में NASA की New Horizons की टीम पहले ही आगे है क्योंकि वे Pluto और Kuiper Belt ऑब्जेक्ट Arrokoth की स्टेरियोस्कोपिक तस्वीरें दे चुके हैं लेकिन New Horizons के ताजा स्टेरियोस्कोपिक एक्सपेरिमेंट ने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’ स्टेरियॉस्कपी के इतिहास में पहली बार व्यूपॉइंट्स (पृथ्वी और New Horizons) के बीच सबसे लंबी दूरी (430 करोड़ मील) देखी गई है।

प्लूटो को करीब से देखा था

NBT

इससे पहले 2015 New Horizons प्लूटो के सबसे नजदीक से गुजरा था और पहली बार वहां की दुनिया हमें देखने को मिली थी। इस दौरान New Horizons प्लूटो के 7,800 मील 30,800 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजरा था। इमेज में कॉपर कलर का प्लूटो काले गड्ढे और एक ब्राइट दिल के शेप का इलाका देखा गया था।


विडियों समाचार