शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा “रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड डाटा एनालिसिस” पर पांच सप्ताह के वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स का समापन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 20-08-2023 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा “रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड डाटा एनालिसिस” पर पांच सप्ताह के वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स (VACC), RMDA-2023 का समापन किया गया। 22 जुलाई से 20 अगस्त तक चलने वाले इस वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से रिसर्च स्कॉलर और फैकेल्टी मेंबर को क्वालिटी एंड क्वांटिटी रिसर्च स्टैटिकल, सॉफ्टवेयर फॉर डाटा एनालिसिस रिसर्च एंड इट्स इंप्लीकेशन इन डिसीजन मेकिंग प्रोसेस, डिजाइन क्वेश्चनेयर की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस पूरे कोर्स को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के हेड एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. सोमप्रभ दुबे, प्रो.(डॉ.) देबर्षि मुखर्जी, प्रो.(डॉ.) सचिन कांबले, फ्रांस से, प्रो.(डॉ.) मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रो.(डॉ.) रवि पलानीमुथु, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. निशांत कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. शिखा मक्कड़, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. निरंकुश दत्ता आदि ने संबोधित किया। इस कोर्स में कक्षा की अवधि प्रतिदिन डेढ़ घंटा रही।
इस कोर्स की समाप्ति पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कोर्स के आयोजकों को बधाई व कोर्स की सफलता पर अनेक शुभकामनाएं दी, उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की वैल्यू एडिड कोर्स के द्वारा संस्था, रिसर्च स्कॉलर और फैकेल्टी मेंबर व सभी हितधारकों के लिए लाभकारी होते है, जो भावी समय में अनेक प्रकार से लाभ प्रदान करते है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह के वैल्यू एडिड कोर्स और भी आयोजित किए जाएं, यह रिसर्च स्कॉलर और फैकेल्टी मेंबर के समग्र विकास में सहायक होंगे।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों व आयोजकों को शुभकामनाएं दी और बताया कि इस रिसर्च मेथाडोलॉजी एंड डाटा एनालिसिस पर पांच सप्ताह के वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स (VACC), RMDA-2023 के लिए जितनी सीटें आरक्षित की गई थी, वो समय अवधि से पहले ही पूर्ण हो गई थी।