‘पापा ने मम्मा को डंडे से मारा, गला दबाया..फिर लगा दी फांसी’, 4 साल की बेटी ने ड्राइंग बनाकर खोला मर्डर का राज

‘पापा ने मम्मा को डंडे से मारा, गला दबाया..फिर लगा दी फांसी’, 4 साल की बेटी ने ड्राइंग बनाकर खोला मर्डर का राज

झांसीः यूपी के झांसी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों मौत हो गई। इसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने दहेज को लेकर बेटी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ससुराल वालों पर कार्रवाई की बात कही है।

बेटी ने ड्राइंग बनाकर बताई कैसे पापा ने मम्मी को मारा

इस पूरी घटना की कहानी मृतका की चार साल की बेटी ने पेंटिंग बनाकर बतायी कि किस तरीके से पापा मम्मी को मारते थे और उन्होंने उन्हें कैसे फांसी पर लटका दिया। बेटी ने बताया कि मेरे पापा मेरी मम्मी को बहुत मारते थे। कल उन्होंने मम्मी को बहुत मारा, डंडे से मारा.. फिर मम्मी का गला दबा दिया। मैंने पापा से कहा कि मेरी मम्मी को मारा तो हाथ तोड़ दूंगी तो पापा ने मेरा मुंह दबा दिया फिर पापा ने मम्मी को फांसी लगा दी और गोदी में उठाकर नीचे फेंक दिया।

चार साल की बेटी ने मुखाग्नि दी

बेटी की ड्राइंग से हर कोई हैरान है। मृतिका का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। महिला को उसकी चार साल की बेटी ने मुखाग्नि दी। बेटी ने बताया कि पापा मेरी मम्मी को मार कर भाग गए। इसलिए मैंने अपनी मम्मी का अंतिम संस्कार किया है। पुलिस उनको ढूंढ रही है।

सामने आया पुलिस का बयान

इस पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि थाना कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है। परिवार जनों का आरोप है कि महिला की हत्या की गई है। वहीं, मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी 2019 में झांसी में रहने वाले संदीप बुधौलिया से हुई थी। वह दवा कंपनी में काम करता है। पिता संजय ने बताया की बेटी के ससुराल वाले दहेज में कार मांग रहे थे। नहीं दी तो बेटी के साथ मारपीट करते थे। शादी के बाद सोनाली ने एक बेटी को जन्म दिया। ससुराल वाले ने कहा कि उन्हें बेटा चाहिए था। इसके लिए ताने मारते थे।


विडियों समाचार