मायावती के ‘ब्राह्मण राजनीति’ वाले बयान पर पंकज चौधरी का पलटवार, बोले- हमें किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, जनता देगी जवाब

मायावती के ‘ब्राह्मण राजनीति’ वाले बयान पर पंकज चौधरी का पलटवार, बोले- हमें किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, जनता देगी जवाब
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी

लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की प्रतिक्रिया से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। चौधरी ने कहा कि हमें बसपा समेत किसी दल से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों का जनता 2027 के चुनाव में जवाब दे देगी।

गत दिनों मायावती ने भाजपा पर ब्राह़मणों की उपेक्षा का आरोप लगाया था, जिसको लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में लखनऊ में गुरुवार को पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। हम ब्राहृमण समाज का सम्मान करते हैं जिसे साबित करने के लिए किसी का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए।

ऐसे बयान सिर्फ राजनीतिक वातावरण बनाने के लिए दिए जाते हैं। पंकज ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकारों में इस समाज को राजनीतिक, प्रशासनिक एवं संगठनात्मक जिम्मेदारियां मिलती रही हैं। भाजपा का आधार किसी एक वर्ग पर आधारित नहीं है, बल्कि यह एक समावेशी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चल रही।