जेवी जैन डिग्री कॉलेज परिसर में अज्ञात युवक ने की फायरिंग, फैली दहशत,
- सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में फायरिंग की घटना की जांच करती पुलिस।
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अज्ञात युवक ने कॉलेज परिसर के भीतर दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। घटना बुधवार सुबह लगभग पौने ग्यारह की बताई जा रही है।
अचानक हुई फायरिंग से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राओं के साथ ही स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया। गार्ड महेंद्र ने बताया कि सिर पर मफलर बांधे एक युवक कॉलेज परिसर के अंदर से निकलते हुए गेट की ओर आया। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड के पास पहुंचते ही उसने तमंचा निकालकर हवा में फायरिंग कर दी। इसके बाद वह गेट की ओर बढ़ा और वहां पहुंचकर एक और राउंड फायर किया।
फायरिंग के दौरान युवक ने गार्ड को चेतावनी दी और यह कहते हुए मौके से फरार हो गया कि प्रिंसिपल को बता देना। घटना के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। छात्रों ने डर के मारे इधर-उधर दौड़ लगाई। सूचना मिलते ही पुलिस को डायल-112 पर अवगत कराया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कॉलेज परिसर को घेरकर जांच शुरू की। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड महेंद्र ने बताया कि आरोपी युवक को उसने कॉलेज में पहले कभी नहीं देखा था। युवक अचानक उसके पास आया और बिना कुछ कहे हवा में फायर कर दिया। जाते-जाते उसने दोबारा फायरिंग की और धमकी देकर मौके से भाग गया।
कॉलेज प्रिंसिपल वकुल बंसल ने बताया कि गार्ड द्वारा फायरिंग की सूचना मिलते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक कराए, जिसमें एक युवक दो राउंड फायरिंग करता स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने बताया कि गार्ड और कॉलेज प्रशासन की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
