शतरंज प्रतियोगिता में पल्लवी ने मारी बाजी

- सहारनपुर में शतरंज प्रतियोगिता में हुनूर दिखाती खिलाड़ी।
सहारनपुर [24CN]। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में पल्लवी ने अनन्या को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि रजनी को पराजित कर उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य पंकज छाबड़ा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रारम्भिक मैचों में अनीसा ने ऋतिका को, रजनी ने आयशा को, सिमरन ने इशिका को, पल्लवी ने मुस्कान को, हरीना ने मोहिनी को, अनन्या ने आरजू को, आंचल ने मानसी को, पारूल ने वर्षा को, प्रतिभा ने अंजलि को, उर्वशी ने आंचल को, साक्षी ने हिमानी को, मान्सी धीमान ने नुपूर को, वेदिका ने नेहा को, मुस्मान ने जैनब को, पारूल ने सुजाता को, सृष्टि ने रहनुमा को, वैशाली ने फौजिया को सुमैला ने आंचल को, अलीना ने सपना को व पल्लवी ने इकरा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
क्वार्टरफाइनल के मैचों में रजनी, पल्लवी, अनन्या तथा उर्वशी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले सेमीफाइनल में पल्लवी ने रजनी को तथा दूसरे सेमीफाइनल में अनन्या ने उर्वशी को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलते ने पल्लवी ने अनन्या को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उर्वशी ने रजनी को पराजित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता श्रीमती निधि सैनी व कु. शिखा रानी व मुख्य निर्णायक क्रीड़ा परिषद की सचिव डा. रीता बोरा रही। इस दौरान क्रीड़ा समिति की सदस्य श्रीमती आशा पांडेय, डा. जया, डा. सीमा रानी, श्रीमती अनुपम गुप्ता, कुमार शिवम, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
