आतंक का सरगना पाकिस्तान खुद आतंकी हमलों से परेशान, संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के सामने रोया

आतंक का सरगना पाकिस्तान खुद आतंकी हमलों से परेशान, संयुक्त राष्ट्र में दुनिया के सामने रोया

दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंक से परेशान है. आतंक का सरगना पाकिस्तान रो रहा है. दरअसल, पाकिस्तान के काउंसलर सैयद आतिफ रजा ने जोरों-शोरों से संयुक्त राष्ट्र में आतंक का मुद्दा उठाया है. अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने हमेशा वहां के संगठनों को फंडिंग की है. अब वही संगठन पाकिस्तान का सर दर्द बन गए हैं.

पाकिस्तानी सेना के लिए अब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) सहित अन्य संगठन सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं. खास बात है कि इन संगठनों के पास पाकिस्तानी सेना से ज्यादा खतरनाक और आधुनिक हथियार हैं.

अमेरिका से आए आधुनिक हथियार

अमेरिका ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था. लेकिन अमेरिका की सेना ने सात बिलियन डॉलर का सैन्य सामान वहीं छोड़ दिया. इनमें भारी मात्रा में हथियार, नाइट विजन डिवाइसेज और गोला-बारूद सहित अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं. अमेरिका के जाने के बाद तालिबान ने हथियारों पर कब्जा कर लिया. अब यही हथियार पाकिस्तान की सेना को चुनौती दे रहे हैं.


विडियों समाचार