आतंकी हमले पर पाकिस्तान का पहला बयान, बोले रक्षा मंत्री-हमारा कोई…

आतंकी हमले पर पाकिस्तान का पहला बयान, बोले रक्षा मंत्री-हमारा कोई…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है, लेकिन वहां की सरकार झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है, जिसमें कह रहे हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। आसिफ कह रहे हैं कि उनका देश हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को ये बयान दिया है और अपने बयान में उन्होंने उल्टा भारत पर ही आरोप लगा दिया है। आसिफ ने कहा, इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है। उन्होंने आगे कहा-भारत में नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं।

ख्वाजा आसिफ ने भारत पर लगा दिया आरोप
ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा, भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है और उनका शोषण कर रही है, इसलिए लोग उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने हमले के सिलसिले में विवादित बयान भी दिया और कहा, पहलगाम में हुई इस तरह की घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है। मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं। खासकर नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए।


विडियों समाचार