अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, बिलावल भुट्टो बोले- ‘भारत के लोग…’

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, बिलावल भुट्टो बोले- ‘भारत के लोग…’

New Delhi : अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. हादसे के समय विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई वीडियो भी सामने आए हैं, जो दर्दनाक मंजर को बयां कर रहे हैं. इस हादसे को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का रिएक्शन सामने आया है.

बिलावल भुट्टो ने कहा कि एयर इंडिया दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस दुखद घटना की खबर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 ने भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया और उसके तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया.