पाकिस्तान में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में पाक का पुतला फुंका

- पाकिस्तान का झंडा जलाते श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के कार्यकर्ता
देवबंद: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने पाक में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को पाकिस्तान का झंडा फुंका। उन्होंने सरकार और सभी मुस्लिम संगठनों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
दोपहर के समय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल से जुड़े कार्यकर्ता पश्चिम प्रदेश प्रभारी ठा. सुरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में हाईवे पर पहुंचे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का झंडा आग के हवाले किया। ठा. सुरेंद्रपाल सिंह एड. ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। हिंदुओं को बंधक बनाया जा रहा है तथा मंदिरों तोड़ा जा रहा है। ठा. सुरेंद्रपाल ने सीमा हैदर के भारत में आने को पाक की बड़ी साजिश बताया। उन्होंने सरकार और मुस्लिम संगठनों ने पाक में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर हस्तक्षेप करने की मांग की। इसमें अनुज शर्मा, राकेश, विपिन कांत, साधुराम पंवार, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।