कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई, सामने आईं कई चौंकाने वाली बातें

कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई, सामने आईं कई चौंकाने वाली बातें

बीएसएफ कश्मीर रेंज के आईजी अजमल सिंह ने कहा कि कश्मीर में सीमा की सुरक्षा के लिए बीएसएफ अहम भूमिका निभाती है। यह  सेना के साथ मिलकर काम करती है। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। लेकिन हमारे सुरक्षाबलों के पास आतंकियों को ट्रेस करने की आधुनिक तकनीक भी है। भारतीय सेना दुश्मनों की हर कोशिश नाकाम कर देगी और करारा जवाब भी देगी।

अमर उजाला से खास बातचीत में अजमल सिंह ने कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में तेजी और अनुच्छेद 370 के हटाए जाने का आपस में कोई भी संबंध नहीं है। संघर्षविराम उल्लंघन काफी समय से होता आ रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई कश्मीर में किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकियों की संख्या नहीं पता है, लेकिन इनपुट है कि सीमा पार जितने भी लॉन्चिंग पैड्स हैं वहां काफी संख्या में आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। घुसपैठ को सफल बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना हर बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे