पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस खोलने से किया इनकार
- पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय उच्चाआयोग को लिखित में दी जा रही है जानकारी
- पाक ने कहा, जम्मू-कश्मीर में ‘मानवाधिकार उल्लंघन’ और ‘काला दिवस’ के मद्देनजर लिया फैसला
- इससे पहले पाकिस्तान ने सितंबर में भी पीएम मोदी को एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी
इस्लामाबाद
कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है। पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे के लिए भारत ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते आग्रह को अस्वीकार कर दिया है।
पाकिस्तान रेडियो ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से यह खबर दी है। उन्होंने कहा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर में ‘मानवाधिकार उल्लंघन’ और ‘काला दिवस’ के मद्देनजर लिया गया है। पाकिस्तान कथित तौर पर कश्मीरियों के समर्थन में रविवार को काला दिवस मना रहा है।
पाकिस्तान ने फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिवरों पर एयरस्ट्राइक के बाद अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने 27 मार्च को अपना एयरस्पेस नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालाम्पुर को छोड़कर अन्य फ्लाइट्स के लिए खोल दिया था। इसने सभी नागिरक विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 16 जुलाई को खोल दिया था।