आतंकियों के लिए एलओसी पार व्यापार के जरिए पैसा मुहैया कराता है पाकिस्तान : एनआईए

आतंकियों के लिए एलओसी पार व्यापार के जरिए पैसा मुहैया कराता है पाकिस्तान : एनआईए

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जरिए होने वाले सीमा पार व्यापार का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों के लिए पैसा मुहैया कराने में करता है। इसका खुलासा एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में किया। वानी को निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह मामले में गिरफ्तार किया गया है।

वानी पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबू को पैसा देने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उसे एनआईए दो दिन की रिमांड पर लेकर जम्मू आई थी। इस महीने की शुरुआत में एनआईए ने दविंदर सिंह के त्राल स्थित आवास पर छापा मारा था। दविंदर को पिछले महीने दो आतंकियों के साथ राज्य से बाहर जाते वक्त गिरफ्तार किया गया था।


विडियों समाचार