“राहुल गांधी के कर्मों से पाकिस्तान खुश होता है”, मोहन यादव का बड़ा हमला- मैच्योरिटी लाएं

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अपने बयानों से देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रहे हैं, जिसका फायदा पाकिस्तान जैसा देश उठा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की माताजी उन्हें समझाए कि वो लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए क्या सोच रखते हैं? उनके बयानों के चलते कांग्रेस की दुरावस्था हो रही है, पूरे देश से कांग्रेस खत्म हो रही है।
लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले का आरोप
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी का बयान गंभीर मसला है। ये लोकतंत्र के सबसे मजबूत आधार स्तंभों- न्यायालय, चुनाव आयोग और सेना पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। न्यायालय पर प्रश्न खड़े करते हैं। सुप्रीम कोर्ट से कई बार फटकार और माफी मांगने के बाद भी उन्हें न्यायालय पर, सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़े करते हैं, जबकि आयोग के चलते इस देश का गणतंत्र दुनिया में जिंदा है। आदर्श गणतंत्र है तो चुनाव आयोग की निष्पक्षता के कारण है। जब भी हमारी सेनाओं ने दुश्मन देशों को करारा जवाब दिया, राहुल गांधी सेना की सराहना करने के बजाय चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलते रहे। यही वजह है कि आज कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो रही है।”
“राहुल गांधी में परिपक्वता की कमी”
मोहन यादव ने कहा, “राहुल गांधी जी को समझना चाहिए कि लोकतंत्र को कमजोर करने से उनकी पार्टी नहीं बच सकती। बेहतर होगा कि वे विपक्ष की भूमिका संविधान के दायरे में रहकर निभाएं और अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर ध्यान दें।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में परिपक्वता की कमी है। नेता प्रतिपक्ष जैसी गरिमामय पद की भी गरिमा घटा रहे हैं, यह पाप उनके सिर पर लगेगा। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को ऊंचा किया था, लेकिन राहुल गांधी उस पद की गरिमा घटा रहे हैं।