‘पाकिस्तान के पास एटम बम, हमें उन्हें इज्जत देनी चाहिए’, मणिशंकर अय्यर का फिर से विवादित बयान
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार विवादित बयान दे दिया है जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से अपना पाकिस्तान प्रेम जाहिर किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए और उन्हें इज्जत देनी चाहिए क्योंकि उनके पास एटम बम है। अय्यर ने कहा है कि अगर पाकिस्तान को इज्जत नहीं दी गई और अगर कोई पागल नेता वहां आ गया तो वह परमाणु हथियार निकाल सकता है।
पाकिस्तान एक संप्रभु देश है- मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान भी एक संप्रभु देश है और उसकी भी इज्जत है। उस इज्जत को कायम रखते हुए आप जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो लेकिन बात तो करो। लेकिन आप हाथ में बंदूक लेकर घूम रहे हो और उससे कुछ हल नहीं मिलेगा, बस तनाव बढ़ता है। कोई वहां पागल आ जाए तो क्या होगा देश का। उनके पास एटम बम है।
उन्हें इज्जत दी तो वह बम के बारे में नहीं सोचेंगे
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हां हमारे पास भी परमाणु बम है। लेकिन किसी पागल ने लाहौर स्टेशन में बम फोड़ा। 8 सेकंड में उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंच जाएगी। ऐसे बम रखकर आप उन्हें उसे इस्तेमाल करने से रोको। अगर आपने उनसे बात की, उन्हें इज्जत दी तो वह बम के बारे में नहीं सोचेंगे। लेकिन आपने उन्हें ठुकरा दिया तो कोई पागल अगर वहां आ गया तो बम निकाल लेगा।
हम सब दिक्कत में पड़ जाएंगे- मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि हमें समझना चाहिए कि अगर दुनिया का विश्वगुरु बनना है तो ये जरूरी है कि जितनी भी तीव्र समस्या हो पाकिस्तान के साथ, समस्या का हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं। पिछले 10 साल से ये पूरा काम बंद है। मस्क्यूलर पॉलिसी तब काम करेगी जब उनके पास मसल्स न हो। हकीकत हम सब को पता है कि उनके मसल्स कहूटा में पड़े हुए हैं। कहीं गलतफहमी फैल जाए तो हम सब दिक्कत में पड़ जाएंगे।