‘कभी PAK-IND का फाइनल हो नहीं सकता…’ एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर शोएब अख्तर ने जताया अफसोस

‘कभी PAK-IND का फाइनल हो नहीं सकता…’ एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर शोएब अख्तर ने जताया अफसोस
  • गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए दमदार मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान (Pakistan) को दो विकेट से मात दी। चैरिथ असलांका ने अपनी दमदार पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी। बाबर आजम की टीम को टूर्नामें से बाहर होते देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात पर अफसोस जताया।

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के नॉक आउट मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रौंदते हुए फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। पाकिस्तान टीम के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने बाद शोएब अख्तर ने बड़ा दिया है। शोएब ने कहा कि कभी पाकिस्तान-भारत का फाइनल नहीं हो सकता।

गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए दमदार मुकाबले में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दो विकेट से मात दी। चैरिथ असलांका ने अपनी दमदार पारी की बदौलत टीम को जीत दिला दी। बाबर आजम की टीम को टूर्नामें से बाहर होते देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि एशिया कप में पहली बार भारत-पाक फाइनल का मौका गंवा दिया।

शोएब अख्तर ने जताया दुख

इसके अलावा शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमान खान की जमकर तारीफ की। हारिस रऊफ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। जमान को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने 6 ओवर में 39 रन दिए। फिर भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से अख्तर को प्रभावित किया।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “आपने मैच देखा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जो मैच पाकिस्तान के पक्ष में बना था, वह सब जमान खान ने किया था। वह परसों उतरा और इस लड़के ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार गेंदबाजी की।”

नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का फाइनल

पाकिस्तान के पास मैच जीतने की जो भी संभावनाएं थीं, वे सब उन्हीं की वजह से थीं। शाहीन अफरीदी को भी कुछ विकेट मिले, लेकिन इसका श्रेय जमान को जाता है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। श्रीलंका ने अच्छा खेला और वह फाइनल के हकदार थे। दुनिया को अब भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखने को मिलेगा।

Jamia Tibbia