सेवा पर्व पर होगा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
सहारनपुर, दिनांकः 26 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत गांधी जयन्ती कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु तीनों वर्गों में पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपये 51 हजार, 21 हजार एवं 11 हजार की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
श्री मनीष बंसल ने बताया कि प्रत्येक जनपद से प्रथम स्थान प्राप्त चित्रकलाओं में से प्रत्येक वर्ग के लिये राज्य स्तर पर उत्कृष्ट तीन चित्रकलाओं के पुरस्कार हेतु प्रत्येक वर्ग के लिए राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 02 लाख द्वितीय पुरस्कार 01 लाख 51 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 01 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति प्रदत्त की गयी है।
कार्यक्रम के कुशलता से आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल एवं उनके सहयोगार्थ जिला विद्यालय निरीक्षक को सह-नोडल नामित किया गया है। जूनियर वर्ग कक्षा 09 से 12, सीनियर वर्ग कक्षा डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, जन सामान्य के कोई भी व्यक्ति जोकि चित्रकला में दक्ष हो या चित्रकला में भाग लेने का इच्छुक हो प्रतिभाग कर सकते है। 27 सितम्बर को जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग एवं आम जनमानस हेतु Rainbow Public School Delhi Road Saharanpur में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। पेंटिग के लिए आवश्यक सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लानी होगी।
