महाराष्ट्र चुनाव में AIMIM से गठबंधन पर महाविकास अघाड़ी में मतभेद, ओवैसी को लग सकता है झटका

महाराष्ट्र चुनाव में AIMIM से गठबंधन पर महाविकास अघाड़ी में मतभेद, ओवैसी को लग सकता है झटका

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर बैठकों में व्यस्त हैं। इसी बीच खबर है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, महाविकास अघाड़ी में शामिल होना चाहती है। हालांकि, इस पर गठबंधन के भीतर मतभेद सामने आ रहे हैं। शिवसेना (UBT) इस गठबंधन के खिलाफ है।

शिवसेना (UBT) की दलील: पहले से ही बहुत भीड़

शिवसेना (UBT) का तर्क है कि महाविकास अघाड़ी पहले ही कई दलों का गठबंधन है। इसमें कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), शिवसेना (UBT), समाजवादी पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी और शेतकरी कामगार पक्ष, रिपब्लिकन संगठन शामिल हैं। ऐसे में AIMIM के लिए गठबंधन में कोई जगह नहीं है।

AIMIM का गठबंधन प्रस्ताव

असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने कांग्रेस और एनसीपी (SP) को लिखित रूप में गठबंधन का प्रस्ताव दिया है, लेकिन अब तक इसे न तो स्वीकार किया गया है और न ही खारिज। महाविकास अघाड़ी के भीतर इस पर सहमति न बन पाने की वजह से AIMIM को झटका लग सकता है।

28 सीटों की लिस्ट सौंपी AIMIM ने

AIMIM ने महाविकास अघाड़ी को 28 सीटों की सूची सौंपी है। ये सभी सीटें मुस्लिम बहुल इलाकों की हैं, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। AIMIM ने कहा है कि अगर गठबंधन होता है तो वह सहयोगी दलों के लिए कुछ सीटें छोड़ने को तैयार है।

AIMIM इन सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव

AIMIM धारावी, भायखला, मुंबा देवी, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम, चांदिवली, मानखुर्द, अणुशक्ति नगर, कुर्ला, कलिना, बांद्रा पूर्व, भिवंडी पश्चिम, मुंब्रा-कलवा, धुले, मालेगांव मध्य, औरंगाबाद मध्य, औरंगाबाद पूर्व जैसी सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर या दिसंबर के अंत तक हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने राज्य का दौरा भी पूरा कर लिया है, और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जा सकती है।


विडियों समाचार