ओवैसी का ऐलान- यूपी चुनाव में अतीक और उसके परिवार को देंगे टिकट
- उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन ने बड़ा ऐलान किया है. एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधासभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन ने बड़ा ऐलान किया है. एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Asaduddin Owaisi) ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अतीक अहमद और उनकी परिवार को भी टिकट देगी. ओवैसी ने कहा कि अतीक नाम होने से कोई अपराधी नहीं हो जाता. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनको अतीक से नहीं मिलने दिया गया
