नौकरी से निकाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

नौकरी से निकाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते मेडिकल कालेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी।

सहारनपुर [24CN]। मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज में तैनात वार्ड ब्वाय को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के सातवें दिन वार्ड ब्वायों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की।

गौरतलब है कि पिलखनी स्थित मौलाना महमूदुल हसन राजकीय मेडिकल कालेज में आउटसोर्सिंग पर तैनात वार्ड ब्वायों को कार्यदायी संस्था द्वारा एक सप्ताह पूर्व ड्यूटी से हटा दिया था जिसके विरोध में हटाए गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज के मुख्य द्वार पर अपना अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। आज सातवें दिन आउटसोर्सिंग कर्मचारी सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. संजीव दुर्जन के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा नौकरी से निकाले के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। इस दौरान भारी संख्या में मेडिकल कालेज से निकाले गए आउटसोर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia