चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से की सजग रहने की अपील

सहारनपुर [24CN] । बड़कला पुलिस चौकी प्रभारी दीपचंद ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सजग है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपराधों को रोकने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी के निर्देशानुसार बड़कला चौकी प्रभारी दीपचंद ने गांव बड़कला में सपा जिला सचिव राजेश सैनी के आवास पर आयोजित ग्रामीणों की बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई पडऩे पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का काम करें ताकि पुलिस समय रहते उस पर कार्रवाई कर सके। उन्होंने अपने-अपने गांव में रात्रि के समय सजग रहने की भी अपील की ताकि गांव में आपराधिक तत्व चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम न दे सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी भी समय अपनी समस्या आकर बता सकते हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस दौरान सपा जिला सचिव राजेश सैनी बड़कला, मोहित सैनी, अरविंद कुमार, संजीव, सरफराज, मुदस्सिर, खलील अहमद, रईस अहमद, इरशाद, सुनील प्रजापति, ओमपाल प्रजापति समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।