जनसुनवाई में आयी छह समस्याओं में से दो का हुआ निस्तारण
सहारनपुर में जनसुनवाई करते नगरायुक्त शिपू गिरि।
सहारनपुर। आज जनसुनवाई के दौरान आयी आधा दर्जन समस्याओं में अतिक्रमण हटवाने, पाइप लाइन ठीक कराने, साफ सफाई व लाईट ठीक कराने की समस्याएं रही। जिनमें से सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का नगरायुक्त शिपू गिरि द्वारा तत्काल समाधान कराया गया। मेला गुघाल क्षेत्र के लकड़ी व्यापारियों ने भी अपनी आढ़ते शुक्रवार के बजाए मंगलवार को खोलने की मांग करते हुए नगरायुक्त को एक प्रार्थना पत्र दिया।
नगरायुक्त ने लकड़ी आढ़तियों को बताया कि श्रम विभाग के निर्देशों के तहत ही मंगलवार को बंदी के आदेश है, श्रम विभाग व जिला प्रशासन द्वारा ही बाजार बंदी का दिवस निर्धारित किया जायेगा। वार्ड 21 टैगोर गार्डन पेपर मिल रोड निवासी ऋषिपाल ने टैगोर गार्डन में बने पार्क में साफ सफाई कराने तथा वार्ड 4 जे जे पुरम कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा ने कॉलोनी में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिस पर नगरायुक्त ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व सफाई मित्रों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्या का समाधान कराया।
इसके अतिरिक्त काशीराम कॉलोनी दिल्ली रोड की रेनू ने कॉलोनी में चैक हुयी पाइप लाइन खुलवाने, वार्ड 23 शहीद गंज निवासी लव पचनंदा ने शहीद गंज में दोनों साइड से अतिक्रमण हटवाने, वार्ड 35 बंदरोवाला बाग निवासी दीप चंद ने बंदरों वाला बाग वाल्मिीकी बस्ती में खराब पड़ी लाईट ठीक कराने तथा वार्ड 13 नानकपुरम जनता रोड निवासी प्रवीण कुमार ने भी नानकपुरम में पाइप लाईन ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
