लोक हित व राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही है हमारी सरकार: योगी आदित्यनाथ

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट के माध्यम से वुड कार्विंग को मिल रही है वैश्विक मान्यता
सीएम युवा योजना से युवाओं को मिल रही पहचान और उद्यमिता को सम्मान
यूपी की स्पीड और स्किल बनाएगी नम्बर वन अर्थव्यवस्था
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को 49 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के लिए लोक हित व राष्ट्रहित सर्वोपरि है, इसलिए लोकहित व राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए ही जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है।
स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 10 वर्ष से पहले केवल कल्पना थी, पांच वर्ष पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। लेकिन हमारी सरकार ने सहारनपुर में मां शाकम्भरी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि मां शाकुंभरी धाम के सौन्दर्यकरण और वहां पर हर मौसम में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए कार्य कर रहे हैं। सहारनपुर को दिल्ली और लखनऊ से जोड़ने के लिए अच्छी कनेक्टिविटी हो। आने वाले समय में सहारनपुर से दिल्ली की दूरी मात्र पौने दो घंटे की हो जाएगी। अभी कार्य चल रहे हैं जैसे ही कार्य पूर्ण होगा कनेक्टिविटी उतनी ही बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट के माध्यम से वुड कार्विंग को आज वैश्विक मान्यता मिल रही है। लगभग 1000 करोड़ रुपये का यहाँ का वुड कार्विंग का प्रॉडक्ट एक्सपोर्ट होकर दुनिया के मार्केट में पहुँच रहा है। ये कारीगर और हस्तशिल्पी पहले भी थे लेकिन उनके लिए कार्य नहीं किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 60,244 युवाओं को पुलिस में भर्ती किया गया है। सहारनपुर के भी बहुत सारे युवाओं को उसमें नौकरी मिली है।इसमें 12,000 से अधिक बेटियां भर्ती हुई है। इससे पहले भी 1,56,000 भर्तियां की थी। इससे पहले 7,50,000 उत्तर प्रदेश के नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढाने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में कुछ युवा मिले, जिन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ही बैंक से लोन लिया था। कुछ ही दिनों के अंदर उनका कारोबार आगे बढ गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए लोकहित और राष्ट्र हित सर्वाेपरि है। और लोक हित और राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर के योजनाएं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक सम्पन्न हुआ। 66 करोड से अधिक श्रद्धालु वहां पहुंचे। महाकुंभ में प्रयागराज के आसपास के जनपदों ने आतिथ्य सत्कार का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और उस अनुपम उदाहरण का परिणाम है कि वहाँ पर हर एक क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति ने काम कर करोड़ों रुपया कमाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अच्छी नीयत और सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है। जनता जनार्दन की भावनाओं को सम्मान करने के साथ बिना भेदभाव के कार्य किया जा रहा है। पहले कोई उद्योग नहीं लगाना चाहता था। आज बेटी व व्यापारियों के साथ आम नागरिक भी सुरक्षित है। आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है जो पहले एक बीमारू राज्य माना जाता था। प्रदेश इस समय देश के नंबर दो की अर्थव्यवस्था है। आज यूपी की जो स्पीड और स्किल है अगले चार पांच वर्षों के अंदर पहले नम्बर पर आ जाएगा। इसीलिए औद्योगिक निवेश के लिए भी एक नया वातावरण खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का शुभारंभ विगत् 24 जनवरी 2025 को किया गया था। अब तक 31 हजार युवा उद्यमी बनने को तैयार हैं। अभी तक इस योजना में 2 लाख 70 हजार से अधिक युवाओ ने आवेदन किया है। विभागीय स्तर पर इनकी स्क्रीनिंग कर 01 लाख से अधिक आवेदन बैंको को भेजे जा चुके है। इन युवाओ को पहले चरण में रू0 05 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेश 96 लाख एमएसएमई यूनिट हैं। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जो एमएसएमई यूनिट को 05 लाख की सुरक्षा बीमा गारंटी देता है। अगली बार 10 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज सहारनपुर में पेंट हाउस के माध्यम से विदेशों में आम का निर्यात हो रहा है। सहारनपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण होने से यहाँ के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और बगल में ही मेरठ में प्रदेश का पहला मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कर हैं जिसमें इसी सत्र में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर का सिविल टर्मिनल का उद्घाटन हो चुका है। कुछ नए एयरक्राफ्ट मंगाए जा रहे हैं। नए एयरक्राफ्ट आते ही यहां से देश के विभिन्न शहरों के लिए सेवाएं शुरू हो जाएंगी। यहां की कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। यहाँ बाढ़ से बचाव और बस स्टैंड आदि की समस्या का समाधान लगभग हो चुका है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पूरे प्रदेश में गति पकड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 25 करोड आबादी के 56 प्रतिशत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी विभागीय अधिकारियों और बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि तेजी से कार्य करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करें।
इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत काष्ठ से निर्मित प्रतिमा भेंट की। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के नौजवानों के लिए कोई संकल्प लेते हैं, तो उस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम करते है।
संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की छवि बदल रही है। आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में ग्रोथ इंजन के रूप में बनकर उभरा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आतिश को ड्राइक्लीनर में, मोनिका को फुटवियर में, जितेंद्र को टेंट हाउस, वीरपाल सिंह को इलेक्ट्रिकल वर्क्स में, अंकित सैनी को डिजिटल स्टूडियो, रीतू देवी को अचार उद्योग, मीनाक्षी को आटा चक्की, मनीषा देवी को टेलरिंग वर्क्स, साक्षी को ब्यूटी पार्लर, सुमित सैनी को मोबाइल रिपेयरिंग और आनंद भाटिया को सीसीटीवी कैमरा सर्विस के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक चैक का वितरण किया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत लेखराज और रीतू को ऑयल एक्सपेलर के लिए और ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत सीसीएल के लिए मधु देवी और सोनिया देवी को चेक वितरण किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री द्वारा वुडन वर्क के लिए इकराम मालिक, महताब, अशोक कुमार, रमेश कुमार और सुशील कुमार को ओडीओपी ट्रेनिंग व टूलकिट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर महापौर डॉ.अजय सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, गंगोह विधायक किरत सिंह, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, मण्डलायुक्त अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन सहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।