“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम दिनांक 09 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राज्य भर में 35 करोड़ पौधे वृक्षारोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह ने दिन बुधवार को अत्यंत उत्साह के साथ इस भागीदारी को पूरा किया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर नीम, जामुन जैसे छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि यह अभियान मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक भी बना।
इस कार्यक्रम का आयोजन विभाग स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण और छात्रों ने पूर्ण सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत 500 पौधों का रोपण किया गया। इस पहल को न केवल पर्यावरणीय संतुलन हेतु बल्कि समाज को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से भी आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह ने “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के लिए स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग के सभी शिक्षकगण को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि “प्रकृति और मातृत्व दोनों ही जीवन के मूल स्तंभ हैं, और इस कार्यक्रम ने इन दोनों को सुंदर रूप से जोड़ा है।”
कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा,
“वृक्षों के बिना न तो जीवन संभव है और न ही पृथ्वी पर संतुलन। हमें वृक्षों के महत्व को समझकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।” पर्यावरण संरक्षण हेतु हमारा विश्वविद्यालय सदैव तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से केयर टेकर सूफ़ी ज़हीर अख्तर जी, डीन अकादमिक प्रो. तरुण कुमार शर्मा, और वित्त अधिकारी श्री जसबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
डॉ. विकास पँवार, डॉ. महेन्द्रु गौतम, बद्रीश तिवारी, एन.सी.सी समन्वयक अनिल जोशी, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष अजय शर्मा, सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।