शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एनसीसी यूनिट में ‘बी’ एवं ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में एनसीसी यूनिट में ‘बी’ एवं ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 08-09-2025 दिन सोमवार को एनसीसी में ‘बी’ सर्टिफिकेट एवं ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्नातक स्तर के छात्रों के लिए शैक्षिक कोर्स के साथ-साथ एनसीसी प्रशिक्षण को वैकल्पिक कोर्स के रूप में सम्मिलित किया गया था। वर्ष 2025 के लिए भर्ती प्रक्रिया के आयोजन में सभी विभागों से लगभग 140 छात्रों ने प्रतिभाग किया है, जिनमे ‘बी’ सर्टिफिकेट के लिए 80 छात्र एवं छात्राओं ने एवं ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए 60 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमे से शार्ट लिस्टेड करके चयनित छात्रों का परिणाम आगामी दो दिन बाद घोषित किया जायेगा।

भर्ती प्रक्रिया के आयोजन में लड़को के लिए 800 मीटर की दौड़, 40 सीट-अप व 40 पुश-अप, वही लड़कियों के लिए 400 मीटर की दौड़, 20 सीट-अप व 20 पुश-अप की परीक्षा रखी गई थी, इसी के साथ सभी छात्रों के लिए लिखित परीक्षा में 50 अंक व साक्षात्कार की परीक्षा में भी पास होने की वरीयता भी थी। इस भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के लिए 86 यू पी बटालियन, यूनिट सहारनपुर से कर्नल कुमार गौरव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस भर्ती प्रक्रिया में 86 यू पी बटालियन, सहारनपुर से आए सूबेदार नीरज सिंह, नायाब सूबेदार राजेंदर सिंह एवं हवलदार हरप्रीत सिंह व हवलदार अवतार सिंह तथा जीसीआई आयुषी राणा व शोभित विश्वविद्यालय गंगोह से असिस्टेंट प्रोफेसर व सीटीओ अनिल जोशी ने भर्ती प्रक्रिया का सफल आयोजन कराया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह व कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भर्ती प्रक्रिया के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि एनसीसी के द्वारा छात्रों में नेतृत्व कौशल, टीम वर्क, सैनिक कौशल एवं राष्ट्र की सेवा के लिए भावना जागृत होती है, आगे उन्होंने बताया कि इससे छात्रों में चुनौतियों का सामना करने और कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत दिखाने की क्षमता का विकास होता है।

 

Jamia Tibbia