शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में राष्ट्रीय अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में राष्ट्रीय अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 15-09-2025 दिन सोमवार को राष्ट्रीय अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिवस् प्रतिवर्ष महान इंजीनियर एवं भारत रत्न एवं ब्रिटिश नाइटहुड पुरस्कार से सम्मानित सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस साल राष्ट्रीय अभियंता दिवस “डीप टेक और इंजीनियरिंग उत्कृष्टता भारत के टेकएड: को आगे बढ़ाना” थीम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे: सर्किट डिजाइन, ब्रिज इट, हैक दा कोड चैलेंज, आदि शामिल रही। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 350 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व शिक्षकगण ने मॉ सरस्वती व बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व विद्यार्थियों का स्वागत कर की, तत्पश्चात डीन एकेडमिक प्रो.(डॉ.) तरुण कुमार शर्मा ने अभियंता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की संरचना, तकनीकी विकास, आधारभूत ढांचे और नवाचारों के पीछे इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चाहे वह पुल हो, सड़क हो, बिजली आपूर्ति हो या फिर अंतरिक्ष अनुसंधान — हर क्षेत्र में अभियंताओं का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने कहा कि अभियंताओं ने देश के विकास से सम्बंधित अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का नेतृत्व किया और तकनीकी क्षेत्र में देश को नई दिशा दिलाई।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जैसे: सर्किट डिजाइन, ब्रिज इट, हैक दा कोड चैलेंज में अनेक प्रोजेक्ट बनाये, जिसमे मल्टीप्लेक्सर, हाफ एडर, गेट सर्किट, केवीएल एंड केसीएल, ट्रस ब्रिज, आर्क ब्रिज, सस्पेन्शन ब्रिज आदि प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रकट किया, जिनमे वेदांत, सौरभ कुमार पुष्कर, रवि पाल, विशाल प्रजापति, वंश आदि छात्र प्रतियोगिता में शामिल रहे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाये दी और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अभियंता बनने के सपने को केवल एक नौकरी पाने का माध्यम न समझें, बल्कि देश सेवा और नवाचार के माध्यम के रूप में देखें। उन्होंने तकनीकी शिक्षा, रचनात्मक सोच और व्यावहारिक ज्ञान के संतुलन पर बल देने को कहा।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल, अजय शर्मा, हामिद अली, नितिन कुमार, रवि भटनागर, अनिल जोशी, कामना शर्मा, रितू शर्मा, सदीप कुमार, अहमद, विनोद राठी, महेंद्र वर्मा, जसवीर आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *