महिला दिवस पर दून वैली स्कूल में ‘समाज में नारी की भुमिका’ पर कार्यक्रम का आयोजन
- देवबंद नगर के दून वैली स्कूल में सोमवार को महिला दिवस के अवसर पर सशक्त समाज में नारी की भुमिका पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
देवबंद [24CN] : दून वैली स्कूल में सोमवार को एसेम्बली में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एंव समाज में नारी की सकारात्मक भुमिका पर छात्राओं ने अपने विचार व मर्मस्पर्शी कविताऐं प्रस्तुत की तथा अध्यापिकाओं ने नारियों की प्रगति के प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने नारी की सहनशीलता, ज्ञानकर्मठता एंव समाज निर्माता बताते हुऐ अपने तर्को व तथ्यों से आज की नारी को सबला सिद्ध किया।
उन्होने महिलाओं के उन कीर्तिमानो का जिक्र किया जिन्हे सभी के लिये कभी असंभव माना जाता था। कार्यक्रम में भारत के शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्राओं को दिये गये संदेश में छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर स्कूल चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता, ज्योतसना पुण्डीर, विक्की जैन, आदि शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रही।
उधर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम देवबंद कुमार सिंह ने पौधरोपण करते हुए कहा कि नारी आत्मसम्मान, सफलता एवं स्वावलंबन के साथ जीवन को परिपक्व करने में हमारा परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निर्वहन करती है । वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डा. मोहम्मद आरिफ़, डा. शशि सोलंकी ने भी विचार रखे। संचालन डा. टीना ने किया। डा. गौरव बालियान, डा. कुसुमलता, डा. अजय कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
