मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 17-05-2022 को मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड लैंग्वेजेज तथा स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल एंड एनवायरमेंटल साइंसेज के तत्वाधान में “अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस” के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का स्वागत करते हुए की। तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के विषय की महत्ता को बताया।

कार्यक्रम  के  उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं छात्रों को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार से हमारा शरीर सभी अंगो के माध्यम से संचालित होता है, ठीक उसी प्रकार एक परिवार को बनाने में उसके प्रत्येक सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः हमें परिवार के प्रत्येक सदस्य की भावना एवं सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। तत्पश्चात कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें परिवार में रहते हुए अपने कार्यों एवं दायित्व का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए।

15 मई 2022 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया जिसमें राशि चौहान, विजय, अर्पणा, अमन आर्य विजेता रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित AVIPS प्राचार्य डॉ. एस.के पाठक एवं शिक्षा विभाग के डीन प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने भी विषय पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर रितु शर्मा एवं करुणा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. शिवानी ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकगण तथा छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. प्रीतम सिंह पंवार, डॉ. श्रीकांत गुप्ता, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. रवनीत कौर, डॉ. हनी, प्रदीप शर्मा, उस्मान उल्हा खान, रामजानकी, बलराम टांक आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार