मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड नकुड में कृषक गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सहारनपुर, दिनांकः 27 सितम्बर, 2025 (सू0वि0)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड नकुड में कृषक गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कृषि के संबंध में नवीनतम जानकारियां प्राप्त की गई।
कार्यक्रम में महिला अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में नारी शक्ति और महिला सशक्तिकरण से संबंधित केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा जागरूक किया गया। कृषि एवं ग्रामीण जीवन से जुड़े हुए विभिन्न वैकल्पिक रोजगार उत्पादों के निर्माण ,विपणन तथा स्वरोजगार हेतु लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना संबंधी जानकारियां दी गई