शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बाबू विजेंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेंद्र कुमार जी के जन्मदिवस के शुभावसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने परंपरागत तरीके से किया। इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ विश्वविद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा मार्च-पास्ट व गार्ड ऑफ ऑनर के साथ एवं मशाल जलाकर किया गया, इसी के साथ तीन दिवसीय खेलों को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया गया। शुरुआती चरण में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लंबी-कूद, ऊंची-कूद कबड्डी, 100, 200, 800,1600 मीटर की रेस, गोला फेक, टेबल टेनिस, रैकेट, योगाभ्यास, रंगोली, चैस, कैरम, प्रश्नोत्तरी, तथा सेवन स्टोन(पीठू गरम) जैसे खेलों का शुभारंभ हुआ। प्रतिवर्ष की भांति यह कार्यक्रम हमारे प्रेरणा स्त्रोत पूजनीय बाबू विजेंद्र कुमार जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित होता है। इस वर्ष तीन दिवसीय इस खेल महाकुंभ एवं अन्य गतिविधियों में सहारनपुर जिला, शामली एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 54 से अधिक स्कूलों के बच्चों ने सभी खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर एवं अनेक संस्थानों से आए छात्र एवं छात्राओं का खेल महाकुंभ में स्वागत कर की और बताया कि इस खेल महोत्सव में प्रथम दिन शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के बच्चों के अलावा सहारनपुर संभाग के लगभग 54 से अधिक संस्थानों के लगभग 2750 प्रतिभागियों ने खेलों में प्रतिभाग किया। उन्होंने आगे बताया कि इन तीन दिवसीय खेलों में विभिन्न खेलों में जो विद्यार्थी स्थान प्राप्त करेंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा तथा खेलों के संबंध में उनको सम्मान-पत्र भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सर्वप्रथम प्रेरणा स्रोत बाबू विजेंद्र कुमार जी को नमन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि यह तीन दिन हमारे लिए विशेष महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक सिद्ध होते हैं, इसके लिए शोभित परिवार का प्रत्येक सदस्य बेहद उत्सुक रहता है, जिसमे विभिन्न खेलों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं में अनुशासन, परिश्रम एवं सर्वांगीण विकास करने की क्षमता विकसित करने का कार्य किया जाता है। इन खेलों के माध्यम से अनेक संस्थाओं से आए हुए छात्र एवं छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के प्रदर्शन द्वारा क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन करते है। ऐसे आयोजनों प्रत्येक स्कूल, विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में आयोजित होते रहने चाहिए।

इस अवसर पर संस्था के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने आमंत्रित विभिन्न स्थानों से आए हुए सभी संस्थानों के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए एवं उनके प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार प्रकट किए और कहा कि बाबूजी के विचार हमेशा शिक्षा एवं खेलकूद के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु रहे है, जिनको पूरा करने के लिए शोभित परिवार का प्रत्येक सदस्य पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है।

प्रथम दिन के अंत तक विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को ट्रॉफी, मेडल वह सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर नंदिनी सैनी एम.एस.सी (द्वितीय वर्ष) शोभित विश्वविद्यालय, दूसरे स्थान पर नितिन कुमार बीटेक कंप्यूटर साइंस (तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर आदित्य बीटेक कंप्यूटर साइंस(तृतीय वर्ष), कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर रिदा पी.जे.एच. स्कूल, दूसरा स्थान आदित्य तायल श्री जगन्नाथ इंटर स्कूल गंगोह से तीसरा स्थान शीज़ा पी.जे.एच. स्कूल ने प्राप्त किया।

शॉटपुट मेल वर्ग प्रथम स्थान प्रशांत- शोभित विश्वविद्यालय द्वितीय अभिनव- हरी स्कूल नकुड़ तृतीय माधव- शोभित विश्वविद्यालय, शॉटपुट फीमेल वर्ग प्रथम स्थान अफशा –सी.डी.के.आर. इंटर कॉलेज, द्वितीय तेजस्वी- शोभित विश्वविद्यालय, तृतीय वैष्णवी- कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल- गंगोह ने प्राप्त किया है। कैलीग्राफी प्रतियोगिता में जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर आदित्य तक्षिला स्कूल, द्वितीय स्थान पर जिया तक्षिला स्कूल, तृतीय स्थान पर उमना तक्षशिला वर्ल्ड स्कूल व सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रिथम शर्मा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, द्वितीय स्थान स्नेहा सैनी, तृतीय स्थान पर युमना खान सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल से रही। रंगोली सीनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के अनमोल पांचाल ग्रुप द्वितीय स्थान पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की बुशरा स्नेहा सैनी स्नेहा ग्रुप तथा तीसरे स्थान पर आर.एन. टैगोर स्कूल के पायल रितिका रिया गुलफशा एवं खुशी ग्रुप रहे। रंगोली जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रकाश जूनियर हाई स्कूल के शीज़ा ग्रुप द्वितीय स्थान पर प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के जानवी ग्रुप व तीसरे स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज का सानिया ग्रुप रहा। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान पर एलेन चौधरी ब्राइट होम, द्वितीय स्थान रिथम शर्मा बीएनवाईएस शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, तृतीय स्थान पर बुशरा बीसीए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह से रही। खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज व द्वितीय स्थान पर दिव्या पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राएं विजेता रहे। योगा प्रतियोगिता में सीनियर फीमेल ग्रुप में प्रथम स्थान पर आरती, द्वितीय स्थान पर गरिमा, एवं तृतीय स्थान पर रितिका शोभित विश्वविद्यालय गंगोह से विजेता रही, वही सीनियर मेल ग्रुप में यश राणा प्रथम, दक्षराज द्वितीय व आदित्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। योगा प्रतियोगिता में जूनियर फीमेल ग्रुप में प्रथम स्थान पर जस्सी सैनी, द्वितीय स्थान पर काव्या एवं तृतीय स्थान पर पलक विजेता रही, वही योगा जूनियर मेल ग्रुप में प्रथम स्थान पर आरवा सैनी द्वितीय स्थान पर मानेक सिंह तथा तृतीय स्थान पर कुणाल विजेता रहे।

.

इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, प्रो.(डॉ.) जसवीर सिंह राणा, प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा, प्रो.(डॉ.) भूपेंद्र चौहान, डॉ. सोमप्रभ दुबे, राजीव उपाध्याय यायावर, डॉ. नमित वशिष्ट, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विकास पँवार, डॉ. अनिल रॉयल, रितु शर्मा, अनिल जोशी आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *