शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में “डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग एंड इनोवेशन डिजाइन”विषय पर कार्यशाला का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 10-03-2025 को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा “डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग एंड इनोवेशन डिजाइन” विषय पर विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के लगभग 120 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा इनोवेशन डिजाइन के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
कार्यशाला की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा, शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकगण का स्वागत कर की तत्पश्चात उन्होंने विषय के सन्दर्भ में छात्र एवं छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह रहे, जिसमे इन्होने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया कि डिज़ाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन डिज़ाइन, तीनों ही महत्वपूर्ण कौशल हैं जो छात्रों को समस्याओं को सुलझाने में मदद करते हैं। डिज़ाइन थिंकिंग छात्रों को उपयोगकर्ता केंद्रित समाधान विकसित करने की प्रक्रिया सिखाता है, जबकि क्रिटिकल थिंकिंग उन्हें विचारों का विश्लेषण और मूल्यांकन करने की क्षमता देता है। इनोवेशन डिज़ाइन छात्रों को नए और प्रभावी विचारों को उत्पन्न करने की प्रेरणा देता है। इन कौशलों को अपनाकर छात्र न केवल अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इसी के साथ प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा ने अनेक तथ्यों पर छात्र एवं छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं से कार्यक्रम के संदर्भ में प्रतिक्रिया ली।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा का धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. एस. के. पाठक, डॉ. करुणा अग्रवाल, विकास चौधरी, जूही अग्रवाल, कुलदीप चौहान, आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।