जनपद में नो स्मोकिंग डे के अवसर पर किया कार्यशाला का आयोजन

- सहारनपुर में जिला अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में नो स्मोकिंग की शपथ लेते अधिकारी व कर्मचारी।
सहारनपुर [24CN]। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक के निर्देशानुसार जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवाका गौड द्वारा जिला टीबी अस्पताल के टीबी सेनिटोरियम में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ऑडियो विजुअल के माध्यम से जिला सलाहकार मुदस्सर अली द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी दी. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सजीव मांगलिक द्वारा तम्बाकू सेवन से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। नो स्मोकिंग डे के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए जीवन में तम्बाकू सेवन ना करने की शपथ ली गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी संजय यादव, डा. सत्यप्रकाश, डीटीओ डा. रणवीर सिंह, जनरल फिजिशियन अनिल वोहरा एवम् जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, जिला मानिसक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, जिला एनपीसीडीसीएस की समस्त टीम उपस्थित रहे एवम् मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सजीव मांगलिक द्वारा जनपद सहारनपुर के जिला अस्पताल के कमरा नं. 16 में चलाये जा रहे तम्बाकू उन्मूलन कक्ष के बारे में जनकारी दी गई जिसमें तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों की तम्बाकू सेवन छोडऩे हेतु काउन्सलिंग की जाती है व इलाज हेतु औषधि भी उपलब्ध है तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम जनपद के समस्त ब्लॉक में चलाया जा रहा है।
जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवाका गोड द्वारा अवगत कराया गया की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जनपद स्तरीय समन्वय समिति द्वारा प्रवर्तन कार्य हेतु वर्क प्लान बनाया जा रहा है। जनपद ब्लॉक हेतु जनपद व ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है। जिसमे जनपद स्तर के स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों पर रू0200ध् तक का जुर्माना किया जायेगा एवम् संक्शन 6बी के क्रम में किसी भी शैक्षणिक संस्थान (विद्यालय, कॉलेज) के 100 गज के दायरे में तम्बाकू विक्रेतन प्रतिबन्धित है, उल्लंघन करने वालों पर 2000 रूपए तक का जुर्माना किया जायेगा जनपद सहारनपुर के समस्त विद्यालयों द्वारा तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाईडलाइंस के साथ साथ कोटपा 2003 अधिनियम सेक्शन 4 सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान निषेध सैक्शन 6 ए और बी का भी पालन किया जायेगा जिसमें नाबालिको द्वारा तम्बाकू खरीदे या बेचे जाने पर प्रतिबन्ध है। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा गुरु नानक इण्टर कॉलेज, सहारनपुर विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन न करने के प्रति जागरूक किया गया। जनपद के सभी स्कूलों समस्त सामुदयिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवम् जनपद के समस्य पुलिस थानो को तम्बाकू मुक्त घोषित करते हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।