शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

 गंगोह [24CN] : नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग सहारनपुर और शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के संयुक्त तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका‘ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ताओं में डाॅ रविकान्त सरल, प्रान्त प्रमुख (स्कूल शिक्षा), भारतीय शिक्षण मंडल, मेरठ और श्री अनुराग सिंघल, निदेशक, दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द और मुजफ्फरनगर, सदस्य-प्रांतीय प्रशिक्षण टोली विद्या भारती मेरठ प्रान्त, सदस्य -राष्ट्रीय शोध टोली विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान रहे।

मुख्य वक्ता डाॅ0 रविकान्त सरल ने भावी शिक्षकों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय कुशल शिक्षकों का है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षकों के पढाने के व्यवहारिक तरीकों पर बल देती है अतः हम सभी को इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। शिक्षण विधियों और प्रविधियों की जड़ता को समाप्त कर नवीन विधियों और खासकर डिजीटल प्रविधियों को शिक्षण में शामिल कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

 Sobhit University Gangoh

श्री अनुराग सिंघल जी ने अपने उदबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति नवीन राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। इस नीति को लम्बे विचार-विमर्श के उपरान्त तैयार किया गया है। यह नीति विषयों के लचीलेपन, व्यवसायिक शिक्षा, स्कूलों की स्वायत्ता और भारतीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। भावी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर खुद को उसके अनुरूप तैयार करना होगा और यह क्षमता हमारे शिक्षकों में है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें संस्था के कुलपति प्रो0 (डाॅ) रंजीत सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि व्यक्ति के जीवन में अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और जवाबदेही का होना अति आवश्यक है। यही दो गुण कार्य की निश्चित सफलता का मापदण्ड है। यदि शिक्षक अथवा भावी शिक्षक इन दो गुणों को आत्मसात कर लें तो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सकेगा।

 Sobhit University Gangoh

कुलसचिव प्रो0 (डाॅ) महीपाल सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम-आयोजन सचिव डाॅ0 प्रशान्त कुमार ने कार्यक्रम संचालन एवं स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में श्री यशपाल सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिलाध्यक्ष सेवाभारती, श्री नरेन्द्र जिला व्यवस्था प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्री विनय हरितश जिला शारीरिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से आये प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं भावी शिक्षकों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता में, रामजानकी, बलराम टाॅक, मोनिका शर्मा, महक सिंह एवं संदीप कुमार की सक्रिय भूमिका रही। डाॅ0 गुंजन अग्रवाल, डाॅ0 प्रीतम पंवार, डाॅ0 जे0पी0 मिश्रा, डाॅ श्रीकान्त गुप्ता, शोएब हुसैन, गौरव त्यागी, कुलदीप कुमार, वर्षा पुनिया, डाॅ निलाद्री शेखर घोष, ज्योति सक्सेना, डाॅ संजीव, आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार