मौहल्ला पाठशाला का किया आयोजन

मौहल्ला पाठशाला का किया आयोजन
  • गांव मलकपुर में स्वच्छता के बारे में जागरूक करते कार्यक्रम आयोजक।

नकुड़ [24CN] । नकुड़ विकास खंड के गांव मलकपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मौहल्ला पाठशाला में वक्ताओं ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वच्छता रखने पर विशेष जोर दिया। गांव मलकपुर निवासी पिंकी के आवास पर आयोजित मौहल्ला पाठशाला में एआरपी डा. हरिदत्त शर्मा व उच्च प्राथमिक विद्यालय मलकपुर के प्रधानाध्यापक कुलदीप सिंह रोहिला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कोरोना काल में तकनीकी माध्यम का प्रयोग उत्तम है। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वच्छता रखने पर भी विशेष जोर दिया। कार्यक्रम में अध्यापिका रानी, दीपा, आकांक्षा ने सौर परिवार पदार्थ की अवस्थाएं, गणितीय आकृति के बारे में बच्चों को जानकारी दी।