अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की बैठक का आयोजन

  • माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानान्तरण मुददे पर की गई चर्चा

देवबंद [24CN]: नगर की शिक्षक नगर में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की स्थानान्तरण के मुददे पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विद्यालयो में कार्यरत शिक्षको ने भाग लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुऐ शिक्षक शिव सहाय पाठक ने कहा कि अपने घर परिवार से हजारो किलोमीटर दूर कार्यरत शिक्षको को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है तथा शिक्षक लम्बे समय से आॅनलाईन स्थानान्तरण की मांग करते रहे है। लेकिन सरकार ने शिक्षकों की इस समस्या  की तरफ ध्यान देते हुए आॅनलाईन स्थानान्तरण प्रक्रिया को आरंभ किया और शिक्षकों की यह स्थानान्तरण प्रक्रिया अपने अंितंम चरण मंे पहुंच चुकी थी और शिक्षको को अपने घर के आस पास पहुंचने की आश भी दिखने लगी थी। किन्तु सरकार के इस ड्रीम पोजेक्ट की सफलता विपक्षी दलो को रास नही आयी और उन्हे लगने लगा कि यदि आॅनलाईन स्थानान्तरण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी तो इसका सारा श्रेय सरकार को मिल जायेगा।

उन्होने कहा कि विपक्षी दलो ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर स्थानान्तरण प्रक्रिया का अधर में लटका दिया है। शिक्षकों ने एक स्वर में सरकार से आग्रह किया कि स्थानान्तरित शिक्षको की सूचि जारी की जाये तथा मजबूती के साथ न्यायालय में अपना पक्ष रखा जाये। जिससे की विपक्षीदल अपने मंसुबो में कामयाब न हो सकें। बैठक की अध्यक्षता शिवसहाय पाठक ने तथा संचालन राजीव औझा द्वारा किया गया। बैठक में गोविंद चर्तुवेदी, अनिल, आदित्य, संजीव रंजन, साक्षी, खुशी, राकेश, अभिमन्यु, ब्रजेश, मनीष मिश्रा, सौरव सहित बडी तादाद में शिक्षको ने भाग लिया।


विडियों समाचार