इण्टरनेशनल कांग्रेस आॅन एडवांस्सि इन मैटेरियल संाईसेंज एण्ड़ इंजीनियरिंग-2020 का आयोजन

इण्टरनेशनल कांग्रेस आॅन एडवांस्सि इन मैटेरियल संाईसेंज एण्ड़ इंजीनियरिंग-2020 का आयोजन
  • गंगोह के शोभित विवि में आयोजित आनॅलाईन अन्तर्राष्ट्रीय कांग्रेस

गंगोह  [24CN] : इण्टरनेशनल कांग्रेस आॅन एडवांस्सि इन मैटेरियल संाईसेंज एण्ड़ इंजीनियरिंग-2020 का उद्घाटन कुलाधिपति कुॅवर शेखर विजेन्द्र की मौजुदगी में अन्तर्राष्ट्रीय कांग्रेस आॅनलाईन माध्यम से किया। कुलाधिपति ने कुलपति प्रो. रणजीत सिंह को इतने व्यापक पैमानें पर स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग कार्यक्रम आयोजित कराने पर बधाई दी। उन्होनें आमंत्रित वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अपने ज्ञान और अनुभव से दूसरे लोगों को लाभन्वित कर रहे है।

स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. तरुण शर्मा ने आशा व्यक्त की कि यह कांफे्रस सभी फैकल्टी मेम्बर्स के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी क्योकि कांग्रेस के माध्यम से उन्हें प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर्स एवं वक्तओं को सुनने और सीखने का अवसर मिलेगा। कुलपति डाॅ. रणजीत सिंह ने आयोजन टीम को बधाई देते हुए सफलता की कामना की। कहा कि कार्यक्रम सीखने का एक उत्तम विकल्प प्रदान करेगा। बडी संख्या में शोधार्थी व विद्यार्थी कांफ्रेस से जुडे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे