निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और फ्री मेडिसिन जांच शिविर का किया गया आयोजन

निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और फ्री मेडिसिन जांच शिविर का किया गया आयोजन
  •  निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीज देखते चिकित्सक

देवबंद [24CN]: हेल्पी फाउंडेशन के तत्वावधान में नगर के मोहल्ला अबुलमाली में स्थित सागर दवाखाना पर निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एंव फ्री मेडिसिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 मरीजों की निशुल्क जांच की गई और साथ ही साथ उनको फ्री दवाइयाँ भी दी गई।

फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर सुहैल सिद्दीकी ने बताया हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा हर वर्ग के समाज के लोगों की सेवा करना है। उन्होने बताया कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से समाज हित के लिए कार्य कर रहा हैं जिसमें संस्था की और से अलग-अलग  भलाई के कार्य समाज हित के लिए निशुल्क किए जाते हैं। शिविर में डा0 हसन, डा0 इफ्तखार सागर, गुलजार जिगर, नफीस देवबंदी, हांजी नौशाद, सलीम अख्तर, वसीम, आशु चैधरी, प्रवीण कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।


विडियों समाचार