प्रह्लादगढ़ी में कोविड वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन

प्रह्लादगढ़ी में कोविड वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन

गाजियाबाद [24CN]  : आज प्राथमिक विद्यालय प्रह्लादगढ़ी में वार्ड 36 के निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिन्टू के नेतृत्व में आयोजित हुए कोविड वैक्सिनेशन कैंप में 747 लोगों ने टीका लगवाया। इस कैंप के आयोजन में डॉक्टर प्रवीण, प्रिंस, पवन जाटव ,सचिन निखिल, देवीकरण, रामेंदर, डॉक्टर नीरज सिंधु , अजीत , जगवीर सिह का सहयोग प्राप्त हुआ। इन सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं। प्रह्लादगढ़ी, वैशाली और वसुंधरा के लोगों ने बढ़–चढ़ कर टीकाकरण में हिस्सा लिया। समस्त जन समय पर टिका लगवाकर खुद को और दूसरों को कोरोना की चपेट में आने से बचाएं।


विडियों समाचार