वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु शिविर का आयोजन
 
						सहारनपुर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते नगर विधायक।
सहारनपुर। राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में इंटरनेशनल मंथ ऑफ ओल्डर पर्सन के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक राजीव गुम्बर ने फीता काटकर किया।
विधायक राजीव गुम्बर ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने वरिष्ठजनों से प्रतिदिन व्यायाम करने, हल्का एवं पौष्टिक आहार लेने और समय-समय पर चिकित्सकीय जांच कराने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति सम्मान, संवेदना और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। शिविर में विभिन्न विभागों के 20 स्टॉल लगाए गए, जिनमें फिजिशियन, नेत्र रोग, ईएनटी, हड्डी रोग, प्रसूति रोग, मानसिक स्वास्थ्य, दंत रोग, रेडियोलॉजी, होम्योपैथी आदि विशेषज्ञों द्वारा लगभग 200 वरिष्ठ नागरिकों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डा. सुधा सुमन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कपिल देव, डा. कुनाल जैन, नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड़, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक के.एल. अरोड़ा, संयोजक यशपाल मलिक, मंडल अध्यक्ष सी.एम. एण्डले, अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, महासचिव अनिल तलूजा तथा कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

 
			 
			 
			 
			 
			