बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयुर्वेद अक्षरारम्भ 2025 कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में आज दिनांक 15-11-2025 को विश्वविद्यालय के श्री जे. पी. माथुर ऑडिटोरियम हॉल में बी.ए.एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयुर्वेद अक्षरारम्भ 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, शोभित विश्वविद्यालय की चीफ फाइनेंस ऑफिसर श्रीमती संगीता राज, श्रीमती शालिनी नरेश, प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कुलपति शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, डॉ. एम. के. अग्रवाल अध्यक्ष एलबीएस आयुर्वेदिक कॉलेज, बिलासपुर, सूफी ज़हीर अख्तर केयर टेकर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विकास कुमार शर्मा ने माँ सरस्वती एवं विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, तथा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ. कृष्णानन्द ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, तथा प्रो.(डॉ.) तृप्ति आचार्य ने शोभित विश्वविद्यालय की चीफ फाइनेंस ऑफिसर श्री मती संगीता राज जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया व प्रो.(डॉ.) जय लक्ष्मी ने श्री मती शालिनी नरेश जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया व डॉ. ए. पी. सिंह ने डॉ. एम. के. अग्रवाल अध्यक्ष एलबीएस आयुर्वेदिक कॉलेज, बिलासपुर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया व आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार शर्मा ने संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा डॉ. कुलतार सिंह ने एलबीएस आयुर्वेदिक कॉलेज के सीईओ सौरभ अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुशाग्र गोयल रहे।
तत्पश्चात बी.ए.एम.एस. उप-प्राचार्य डॉ. कृष्णानन्द ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में सुनिश्चित करते हुए आश्वासन दिया कि सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय के इतिहास एवं उपलब्धियों को चित्रण द्वारा प्रस्तुत किया गया व बी.ए.एम.एस पाठ्यक्रम के पुरातन छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रेरक उपन्यास दिया गया।

कार्यक्रम में एलबीएस आयुर्वेदिक कॉलेज, बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. एम. के. अग्रवाल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए पाठ्यक्रम के लाभ से परिचित कराया। तत्पश्चात डॉ. एम. के. अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपने व्याख्यान में छात्र एवं छात्राओं को बी.ए.एम.एस. कोर्स के वास्तविक जीवन में उपयोग, इस कोर्स से कैरियर निर्माण के अवसर, तथा इससे सम्बंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि वे समर्पण और निष्ठा के साथ अध्ययन करें, तो आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अनेक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रों के अभिभावकों को सुनिश्चित किया कि जो विश्वविद्यालय उन्होंने चुना है वो उनके जीवन को एक बेहतर भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने अपने उद्बोधन में सभी नए छात्र एवं छात्राओं से कहा कि आज आपने पावन एवं प्राचीन विज्ञान के पथ पर कदम रखा है जो आपके जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा। चिकित्सा विज्ञान के साथ समन्वय करके आज आयुर्वेद विश्वभर में नई पहचान बना रहा है। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस परंपरा को आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाएँ। आप सभी विद्यार्थियों ने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपार संभावनाओं का चुनाव किया है। आयुर्वेद न केवल व्यक्ति को स्वस्थ रखने, उसकी जीवनशैली को बेहतर बनाने और उसे दीर्घायु बनाने के लिए भी मार्गदर्शन करता है। कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं से जीवन में सफलता के लिए माता-पिता एवं शिक्षक के स्थान को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय आपको शिक्षा में समान अवसर प्रदान करता है, ताकि प्रत्येक छात्र भरपूर ज्ञान अर्जित कर सके और अपनी प्रतिभा को विकसित करते हुए अपनी योग्यताओं के अनुसार जीवन में आगे बढ़ सके। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी छात्रों की शिक्षा एवं सुरक्षा दोनों ही पक्षों के संदर्भ में आश्वस्त किया।

तत्पश्चात प्रो.(डॉ.) नमित वशिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित मुख्य अतिथि व सभी अतिथिगण व छात्रों का आभार प्रकट किया एवं छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेन्टर के समस्त शिक्षकगण का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

