दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट, UP-उत्तराखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट, UP-उत्तराखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

New Delhi : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी वर्षा हुई। दिल्ली के आया नगर और पालम में तेज वर्षा हुई और ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन वर्षा होने की संभावना है। सोमवार के लिए दिल्ली के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यूपी में ओले गिरने की जताई संभावना

वहीं, यूपी में भी 21 मार्च तक बादलों की आवाजाही के साथ उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। इससे खड़ी फसलों पर असर पड़ेगा। मौसम के रुख से गेहूं, सरसों, चना, आलू, मटर और मसूर व सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले बिहार में भी शनिवार रात रात हवा के साथ वर्षा हुई। एक-दो जिलों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है।

किसानों पर पड़ी बारिश की मार

दो दिन पहले ओलावृष्टि से फसलों की क्षति झेल चुके किसानों पर अब असमय वर्षा की मार पड़ी है। मथुरा में शनिवार रात और रविवार सुबह कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ वर्षा और ओलावृष्टि हुई। खेतों में गेहूं की फसल गिर गई। सब्जियों को नुकसान हुआ है। किसानों की चिंता बढ़ गयी है। अलीगढ़ में शनिवार रात जिलेभर में बरसात हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। रविवार सुबह भी जिले में बूंदाबांदी हुई। कानपुर और आसपास के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की खबर है।

वज्रपात की घटनाओं में तीन लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में तीन दिन से बदले मौसम मिजाज के बीच कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का दौर अभी थमा नहीं है। शनिवार को जहां 10 लोगों की जान गई थी, वहीं रविवार को बुंदेलखंड में बारिश और ओलावृष्टि के बीच वज्रपात की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड में आज वर्षा-ओलावृष्टि की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच वर्षा का क्रम जारी है। बीते शुक्रवार को शुरू हुई वर्षा रविवार तक भी रुक-रुककर होती रही। हालांकि, दोपहर बाद आसमान से बादल छंटने लगे। कहीं-कहीं हल्की धूप खिलने से तापमान में कुछ इजाफा हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। सोमवार को ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी और गरज के साथ ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है।


विडियों समाचार